Thursday, January 31, 2019

मेरे प्यासे मन की बहार # Mere pyase maan ki bahaar song lyrics



मेरे प्यासे मन की बहार

मेरे प्यासे मन की बहार
कब से था तुम्हारा इंतज़ार
तुम आये तो आया करार
ओ मेरे प्यार



समां कितना प्यारा है
हाँ सनम, हाँ सनम, हाँ सनम
समां से भी प्यारा है
क्या सनम, क्या सनम, क्या सनम
तुम्हारा फूल सा, ये चेहरा दिलनशीं
छोड़ो हम जो भी है, तुम भी तो कम नहीं
मेरे प्यासे मन की बहार...



ये दिल गुनगुनाता है
क्या सनम, क्या सनम, क्या सनम
मेरे गीत गाता है?
हाँ सनम, हाँ सनम, हाँ सनम
तो छोड़ो ये अदा, गले तो मिलने दो
जल्दी है ऐसी क्या, ये दिन तो ढलने दो
मेरे प्यासे मन की बहार...



यूँ ही दूर रहना है
ना सनम, ना सनम, ना सनम
कहूँ जो भी कहना है?
हाँ सनम, हाँ सनम, हाँ सनम
तेरी बाँहों में है, मेरे दोनों जहां
कहने को हम हैं दो, लेकिन है एक जां
मेरे प्यासे मन की बहार...

No comments:

Post a Comment